रायपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर सचिवालय, राज्य प्रशासनिक और वित्त सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसका आदेश आज (बुधवार) सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया। सभी अफसर उप सचिव और अवर सचिव स्तर के हैं। मुख्यमंत्री के उप सचिव तीरथ राम लड़िया को स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। आदेश में 26 अधिकारियों-कर्मचारियों के नवीन पस्थापना के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार उप सचिव शैलाभ साहू को सामान्य प्रशासन विभाग में वन एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लेखा अजगल्ले को शिक्षा विभाग का ओएसडी बनाया गया है। लवीना पांडेय को एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग एवं पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विभाग में भेजा गया है। अजय कुमार त्रिपाठी को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रेमा गुलाब एक्का को सुशासन अभिसरण विभाग में भेजा गया है। कमलेश कुमार साहू को जल शिकायत निवारण विभाग में भेजा गया है। जबकि राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग में अवर सचिव उमेश पटेल को भेजा गया है। गंगाजल वाहिले सुशासन एवं अभिसरण विभाग में गए हैं। लोक निर्माण विभाग में के.एम. अग्रवाल को भेजा गया है, जबकि पर्यावरण एवं संस्कृति विभाग में रुचि शर्मा को स्थानांतरित किया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग में तरुणा साहू को स्थानांतरित किया गया है। जबकि अवर सचिव गौरीशंकर शर्मा को कृषि विकास एवं किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में, दसेराम चंद्रवंशी को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में तथा राजकुमार चंचलानी को आदिम जाति विभाग में स्थानांतरित किया गया है। कंवरलाल मांझी को समाज कल्याण विभाग, डीआर सोटापर को जलवायु परिवर्तन विभाग में, शत्रुघन यादव को आवास एवं पर्यावरण विभाग में, केके भूआर्य को राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग तथा घनश्याम साहू को जन शिकायत विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह, वित्त नियंत्रक डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह को वित्त विभाग विभाग में अवर सचिव बनाया गया है। आनंद मिश्रा, संयुक्त संचालक (वित्त) को उपसचिव वित्त विभाग(मंत्रालय), वित्त अधिकारी राजशेखर शर्मा को उप सचिव वित्त विभाग (मंत्रालय), बदन सिंह ठाकुर उप संचालक (वित्त) को और अवर सचिव वित्त विभाग (मंत्रालय), मुख्य लेखा अधिकारी राजीव कुमार झाड़े को और अवर सचिव वित्त विभाग (मंत्रालय) तथा सलिल साहू-सहायक संचालक को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी वित्त विभाग (मंत्रालय) में स्थानांतरित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / आकाश कुमार राय