Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में दिव्यांग छात्रावास की स्थापना एवं संचालन

भोपाल, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये 50 सीटर बालक और 50 सीटर बालिका दिव्यांग छात्रावास के निर्माण के लिये 3 करोड़ 46 लाख रुपये प्रति इकाई के मान से स्वीकृति प्रदान की गयी है। यह जानकारी मंगलवार को मुकेश मोदी ने दी।

उन्होंने बताया कि छात्रावास का निर्माण संभागीय मुख्यालय पर स्थित ऐसे स्कूलों में किया जायेगा, जहाँ सह-शिक्षा उपलब्ध है। वर्तमान में ऐसे दिव्यांग विद्यार्थी, जो कक्षा-8वीं तक की शिक्षा राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित छात्रावास में रहकर करते हैं, उत्तीर्ण होने पर उनके लिये उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ाई के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित छात्रावास में व्यवस्था की गयी है। स्वीकृत छात्रावासों में से ग्वालियर, जबलपुर तथा शहडोल में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष स्थानों पर छात्रावास भवनों का निर्माण प्रगति पर है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top