Uttar Pradesh

सफलता के लिए कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास जरुरी : महापौर

चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह*
चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह*
चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह*

गोरखपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । चित्रगुप्त मंदिर सभा के द्वारा चित्रगुप्त मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय सेवा परीक्षा में 498वीं रैंक पर चयनित उत्कर्ष श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव एवं यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कुमारी अंशिका वर्मा का सम्मान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव एवं एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि कठिन परिश्रम और आत्म विश्वास के बल पर किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है। एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने का निर्णय प्रशंसनीय है इससे न केवल उन्हें प्रोत्साहन मिलता है बल्कि समाज की अन्य प्रतिभाओं को प्रेरणा भी मिलती है।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले उत्कर्ष श्रीवास्तव, देवेश श्रीवास्तव और कुमारी अंशिका वर्मा ने अपने विचार साझा किया और अपनी सफलता के पीछे छुपे संघर्षों पर भी विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्ष यति कुमार वर्मा ने किया।

कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री शुभेंदु सिंह श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत श्रीवास्तव, हरिनंदन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजन श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष रत्नेश वर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राहुल श्रीवास्तव, भाजपा महानगर मंत्री अजय श्रीवास्तव, अजय शंकर श्रीवास्तव, विवेक कुमार अस्थाना, शैवाल शंकर, शिशिर श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, अनुपम सहाय, अतुल श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थिति थें।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top