फरीदाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के एनआईटी 3 नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में सभी डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर शनिवार से अपने काम लौट आए है। इसके बाद ओपीडी सुविधा पूरी तरह से सामान्य हो गई है।
कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में हुई डॉक्टर की हत्या के विरोध में 11 दिनों से हड़ताल पर बैठे ट्रेनिंग डॉक्टर और रजिस्टर्ड डॉक्टर सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद शुक्रवार को सभी अपने काम पर लौट आए, हड़ताल खत्म होने के साथ ही अस्पतालों में ओपीडी के साथ इलेक्टिव ऑपरेशन वार्ड में सेवाएं लैब में जांच की सुविधा सहित दूसरी सेवाएं सामान्य हो गई हैं। अस्पताल में हड़ताल खत्म होने के बाद भी मरीज को थोड़ी राहत मिली है। हड़ताल के दौरान प्रभावित हुई सर्जरी के लिए मरीजों को फिर से तारीख मिलने तक इंतजार करना होगा। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के पीजी स्टूडेंट काउंसिलिंग के प्रेसिडेंट डॉक्टर मोहित ने जानकारी में बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट की लाइव सुनवाई भी देखी है। हमारे विरोध के कारण ही बातें सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची और सुनवाई हुई। हम उम्मीद करते हैं कि कोर्ट के आदेश पर सुरक्षा व्यवस्था होगी, अस्पताल में ओपीडी सुचारु रूप से चालू हो गई है। अब मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA