Bihar

बंजरिया में सिकरहना नदी का कटाव हुआ तेज,मुख्य सड़क नदी में समायी

सिकरहना नदी के कटाव से विलीन सड़क

पूर्वी चंपारण,11अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बाढग्रस्त बंजरिया प्रखंड स्थित सिकरहना नदी के जलस्तर में गिरावट होने के बाद नदी ने तेज कटाव करना शुरू कर दिया है,लिहाजा बंजरिया प्रखंड के जटवा चौक से जनेरवा होकर सुगौली,रामगढवा व रक्सौल प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क नदी में समा गई।

उक्त सड़क के नदी में विलीन होने के बाद इस क्षेत्र के कई गांवों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क टुट गया है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कटाव शुरू होने पर इसकी जानकारी विभाग को दी गई थी,ससमय कारवाई नही होने के कारण सड़क नदी में समा गई।वही स्थानीय विधायक डॉ.शमीम अहमद ने कहा कि करीब एक सप्ताह पूर्व ही कटाव के अंदेशा को लेकर हमने लिखित सूचना दी थी। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण सड़क नदी में विलीन हो गया।वही बंजरिया प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद ने बताया कटाव की सूचना डीएम को दी गई है।उन्होने संबंधित विभाग को जल्द से जल्द कटाव रोधी कार्य कर सड़क पर आवागमन बहाल करने का निर्देश दिया है।उल्लेखनीय है,कि बंजरिया प्रखंड के चैलाहां-फुलवार भाया जटवा,बुढ़वा, कुकुरजरी मार्ग पहले से ही बाढ़ के पानी के कारण बंद है।

शुक्रवार को दूसरे जनेरवा मार्ग नदी में समा जाने के कारण बंजरिया के कई पंचायत के साथ सुगौली प्रखंड के बुच्चा, मनसिंघा, नकरदेई सहित कई गांवो का आना जाना बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इन गांवो के लोग फिलहाल लंबी दूरी तय कर सुगौली व नरकटिया होकर जिला मुख्यालय आवागमन करने को हुए विवश है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top