पलवल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के उपमंडल हथीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने पुरानी बिल्डिंग में स्थित सेंट्रल स्टोर का ताला तोड़कर बायोमेट्रिक मशीन, वाटर कूलर का कंप्रेसर समेत कई अन्य उपकरण चुरा लिए। वारदात में कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका है।एसएमओ डॉ. राजकुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि औषधकारक नुरुद्दीन की छुट्टी के कारण स्टोर में ताला लगा हुआ था। चोरों ने न केवल स्टोर का ताला तोड़ा, बल्कि एमसीबी और इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को भी बड़ी सावधानी से हटाया। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया कि इस वारदात में किसी तकनीकी विशेषज्ञ का हाथ हो सकता है।
एसएमओ ने कहा कि पिछले 10-12 वर्षों में अस्पताल में ऐसी कोई चोरी नहीं हुई थी। उन्होंने अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका भी जताई है। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग