जयपुर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुओं में आने वाली महामारी के नियंत्रण और उपचार के लिए जी-20 महामारी निधि परियोजना को शुरू कर पशुपालकों को बड़ी राहत प्रदान की। इस परियोजना के माध्यम से जहां एक ओर पशुओं में रोग निगरानी, प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली को सुद्ढ़ किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर महामारी के नियंत्रण के लिए आवश्यक प्रयास करने के साथ औषधियों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुदान की व्यवस्था की गई है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के सवाल के जवाब में पशु पालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने यह जानकारी दी है।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि ‘‘महामारी की तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए भारत में पशु स्वास्थ्य सुरक्षा का सुद्ढीकरण‘‘ कार्यक्रम के तहत महामारी निधि परियोजना अक्टूबर 2024 में शुरू की गई। इसमें पशु रोगों के साथ जूनोटिक रोगों के संचार को रोकथाम के प्रयास भी सरकार की ओर से किए गए। पशुपालन मंत्रालय की ओर से पशुओं में आने वाले खुरपका-मुंहपका रोग, ब्रुसेलोसिस रोग के नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाए गए। इसके तहत देशभर में विभिन्न रोगों से संबंधित करीबन 120 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक पशुओं को दी गई। वहीं पशुओं में जूनोटिक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्यों की सहायता के लिए 2023-24 में 20401 लाख और 2024-25 के लिए 7382 लाख रूपए जारी किए गए है।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पशु रोग नियंत्रण के लिए राज्यों को सहायता घटक के अंतर्गत राज्य जैविक उत्पादन इकाइयों और रोग निदान प्रयोगशालाओं के क्षमता निर्माण, पशुधन रोगों की निगरानी तथा मॉनिटरिंग के साथ पशु चिकित्सा शिक्षा के लिए राज्यों के सहायता भी प्रदान की जाती है।
—————
(Udaipur Kiran)