Jammu & Kashmir

ईपीएफओ जम्मू को मिला नया नेतृत्व, सुमीत सिंह ने संभाला चार्ज

जम्मू,, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जम्मू में नेतृत्व का नया अध्याय शुरू हो गया है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-वन/प्रभारी अधिकारी रिज़वान उद्दीन ने अपना कार्यभार एक युवा और ऊर्जावान अधिकारी सुमीत सिंह को सौंप दिया है। रिज़वान उद्दीन के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलें की गईं, जिनमें ष्निधि आपके निकट 2.0 जैसी जागरूकता मुहिम शामिल रही। इस पहल का उद्देश्य विभिन्न ईपीएफओ योजनाओं और सुविधाओं के प्रति नियोक्ताओं, कर्मचारियों और हितधारकों को जागरूक करना था।

अपने कार्यकाल के समापन पर रिज़वान उद्दीन ने सभी हितधारकों नियोक्ताओं, कर्मचारियों और समाज के लोगों को उनके निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। जम्मू के हितधारकों के लिए अपने संदेश में उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि नया नेतृत्व आपकी सेवा में समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप नए अधिकारी को भी वही सहयोग प्रदान करें, ताकि क्षेत्र का सतत विकास जारी रह सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top