Madhya Pradesh

मंडला में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के घर मारा छापा      

मंडला में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई

मंडला, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंडला में जबलपुर आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू की टीम ने जिले के नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर और कार्यालय पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति को लेकर कार्रवाई की गई है। ईओडब्ल्यू की टीम काे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रही है और घर में मौजूद कारों सहित अन्य संपत्तियों का भी मूल्यांकन कर रही है।

जबलपुरईओडब्लू के 4 डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 1 एसआई सहित 17 सदस्यीय टीम शनिवार सुबह करीब 6 बजे से जांच कर रही है। प्रशासन के दो राजपत्रित अधिकारी, एक डॉक्टर समेत मेडिकल टीम और जिला पुलिस बल मौजूद है। घर में मौजूद कारों सहित अन्य संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जांच में टीम को पता चला है कि झरिया शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का भी संचालन करता है। वह 37 लाख रुपये के गबन मामले में जमानत पर है। शिवकुमार झरिया पूर्व में मंडला जिले के मोहगांव जनपद (मनरेगा) में कैशियर थे। वहां आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के बीच उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद वह बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा है। यहां शिकायत के बाद जिला स्तरीय जांच टीम ने परिषद के दो वित्तीय वर्षों के लेखा जोखा की जांच की थी। जांच में करीब 37 लाख रुपयों का गबन भी सामने आया। जिसकी बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में शिवकुमार झरिया सह आरोपी हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top