Maharashtra

बजरंग खरमाटे की ईओडब्ल्यू करेगी जांच

मुंबई, 27 मार्च (हि.सं.)। महाराष्ट्र परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी बजरंग खरमाटे से आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) पूछताछ करेगी। उन पर आरोप है कि उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद भी परिवहन विभाग से संबंधित बैठकें आयोजित कर भ्रष्टाचार किया है। इस मामले के जांच करने का आदेश ईओडब्ल्यू को दिया गया है। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी है। इससे शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता अनिल परब की मुश्किलें भी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि खरमाटे परब के करीबी माने जाते हैं।

विभिन्न जांच एजेंसियां खरमाटे और अनिल परब के बीच वित्तीय संबंधों की जांच कर रही हैं। अब इसमें ईओडब्ल्यू की जांच भी जुड़ गई है। खरमाटे पर आरोप है कि पिछले 3 महीनों में होटलों में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ कई बैठकें करके तबादले और विभाग के कामों में हस्तक्षेप किया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खरमाटे से पूछताछ की थी। सितंबर 2021 में नागपुर स्थित उनके घर पर छापा मारकर महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया गया था, जहां उनसे 8 घंटे से अधिक समय तक गहन पूछताछ की गई थी। उनके मोबाइल फोन की भी डिटेल्स खंगाली गई थी। खरमाटे का नाम अनिल देशमुख मामले में भी आया था।

आयकर विभाग ने खरमाटे की संपत्तियों पर छापेमारी की थी और उनकी आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया था। नासिक पुलिस कमिश्नर ने खरमाटे के भ्रष्टाचार की खुली जांच की सिफारिश की थी और राज्य सरकार ने लोकायुक्त को जांच करने का आदेश दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top