Uttrakhand

ईओ जोशी ने चार महीने में 52 भवन करवाएं पूरे

ईओ जोशी ने चार महीने में 52 भवन करवाएं पूरे

पौड़ी गढ़वाल, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी संभालते ही एसपी जोशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो में तेजी लाई है। उन्होंने बीते अक्टूबर महीने में पदभार संभालते ही प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाते योजना का परीक्षण करते हुए केवल चार महीने में ही 52 भवनों का कार्य पूर्ण करवा दिया। उन्होंने योजना में लापरवाह लाभार्थियों में से 18 लाभार्थियों को ड्रॉप आउट किया और कई लाभार्थियों से धनराशि वसूली की गई।

एसबी जोशी ने बताया कि शेष लाभार्थियों का भी परीक्षण किया जा रहा है और कई लाभार्थियों को और ड्रॉप आउट किया जाएगा। बताया कि आवास बनाने को लेकर लगातार अवर अभियंता व एक्सपर्ट को फिल्ड पर भेजा जा रहा है। एसपी जोशी ने बताया कि पिछले लंबे समय से नगर पालिका ने सरकारी भवनों से भी वसूली शुरू कर दी है।

कई सरकारी कार्यालयों से वसूली की रकम मिल गई है जबकि अन्य विभागों की जल्द को आरसी जारी की जाएगी। एसपी जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी की लगातार मॉनिटरिंग के चलते हम यह टारगेट पूर्ण करने में सफल रहे हैं। बताया कि इन चार महीने में नगर पालिका के अस्थाई और दैनिक वेतन संविदा कर्मचारियों के डेढ़ करोड़ राशि का पीएफ जमा कराया गया। बताया कि नए बोर्ड और अध्यक्ष के नेतृत्व में पालिका पौड़ी शहर उन्नति की और बढ़ेगा और सभी के विकास सभी के लिए सुविधाओं पर त्वरित गति से निर्णय लिए जाएंगे। बताया कि पालिका क्षेत्र में सुविधाओं से जुड़े हुए विभागों की लगातार समीक्षा की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top