
कानपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के पर्यावरण विज्ञान विभाग ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर ध्रुव सेन सिंह विभागाध्यक्ष एवं निदेशक भूविज्ञान विभाग एवं हाइड्रोकार्बन ऊर्जा एवं भूसंसाधन संस्थान लखनऊ विश्वविद्यालय ने पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान के एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ ग्रह पृथ्वी और इसकी स्थिरता पर अपने विचार साझा किए। यह जानकारी मंगलवार को स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर आरके द्विवेदी ने दी।
प्रोफेसर ध्रुव सेन सिंह ने जलमंडल, स्थलमंडल और वायुमंडल के संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पर्यावरण संबंधी कार्रवाई की आवश्यकता पर व्यावहारिक विचार और आंखें खोलने वाले दृष्टिकोण साझा किए। उन्होंने हरित एवं स्वच्छ पृथ्वी के लिए गैर-नवीकरणीय ऊर्जा खपत पर भी चर्चा की।
इस वार्ता का आयोजन डॉ. द्रोपती यादव, उप निदेशक डॉ. अंजू दीक्षित स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज की देख रेख में किया। इसमें स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के संकाय सदस्यों और छात्रों ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
