नई दिल्ली, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्षों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे शीतकालीन कार्य योजना में शामिल करने के लिए कोई सकारात्मक सुझाव दें, जिससे दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके।
पर्यावरण मंत्री राय ने पत्र में कहा कि सरकार तीन प्रमुख बिंदुओं पर केंद्रित शीतकालीन कार्य योजना तैयार कर रही है। उन्हाेंने सीएसई रिपोर्ट का हवाला देते हुए आगे पत्र में लिखा है कि दिल्ली का केवल 31 प्रतिशत प्रदूषण स्थानीय स्तर पर होता है। बाकी एनसीआर राज्यों से आता है। दिल्ली सरकार सभी विभागों के सहयोग से सफल ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन कार्य योजनाओं सहित दीर्घकालिक और अल्पकालिक योजनाओं के माध्यम से वायु प्रदूषण को सक्रिय रूप से कम कर रही है। वहीं दिल्ली सरकार द्वारा किए गए विभिन्न उपायों के कारण पिछले नौ वर्षों में दिल्ली में प्रदूषण में लगभग 30 प्रतिशत की कमी आई है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी