नई दिल्ली, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण के खिलाफ मंगलवार को सभी संबंधित विभागों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में विंटर एक्शन प्लान की घोषणा के बाद विभागों द्वारा अभी तक किये गए कार्यों की समीक्षा जायेगी।
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से संबंधित ग्रीन दिल्ली ऐप पर मिली लगभग 88 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा कर चुकी है। ऐप के माध्यम से अभी तक 81,418 शिकायतें आई, जिनमें से 71,558 से ज्यादा शिकायत दूर हुई हैं। ग्रीन दिल्ली ऐप के माध्यम से दिल्ली का कोई भी नागरिक प्रदूषण संबंधी शिकायत कर सकता है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाती है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी रोड डस्ट अभियान के सभी दर्ज आंकड़ों पर भी ग्रीन वॉर रूम की टीमें कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं, जिनके आधार पर सभी विभागों की तैनात टीमें उचित कदम उठा रही हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रीन दिल्ली ऐप पर आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गए है। दिल्ली के सभी निवासियों से अपील है कि ज़्यादा से ज़्यादा इस ऐप को डाउनलोड कर, वह दिल्ली के प्रदूषण को कम करने कि मुहिम में सरकार के साथ जुड़े और दिल्ली को एक स्वच्छ शहर बनाने में सरकार की सहायता करें।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी