Delhi

पर्यावरण मंत्री ने शालीमार बाग विधानसभा में विकास सभा कर किया मुफ्त पौधा वितरण

नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । विकास कार्यो में जनता की सहभागिता को लेकर दिल्ली सरकार ने शालीमार बाग विधान सभा में आज विकास सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर दिल्ली के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सभा के माध्यम से गांवो के लोगों को विकास कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही विकास प्रक्रिया में जनसहभागिता जरूरी है, इससे विकास कार्यों को गति मिलती है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

गोपाल राय ने कहा कि लगभग 4 करोड़ रुपये से शालीमार बाग विधान सभा के गांवों में विकास कार्य किया जा रहा है। दिल्ली के गांव के विकास से संबंधित कार्यों के लिए सरकार ने 900 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इस अवसर पर शालीमार बाग विधान सभा के विधायक बन्दना कुमारी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

राय ने बताया कि दिल्ली के गांवो में विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था। दिल्ली के गांवों के विकास के लिए इस साल सरकार ने 900 करोड़ रुपये का बजट रखा है। जिसके तहत दिल्ली के सभी गांवो में बेहतर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि लगभग 4 करोड़ रुपये से शालीमार बाग विधान सभा के गांवों में विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा विकास कार्यो में जनता की सहभागिता को लेकर यह विकास सभा का आयोजन किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top