Uttar Pradesh

पर्यावरण का सीधा सम्बंध स्वास्थ्य से है : प्रभा भार्गव

गार्डन पार्टी

प्रयागराज, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद गार्डन एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रभा भार्गव की जानकी वाटिका में बुधवार को गार्डन पार्टी हुई। जिसमें वंदे मातरम् सामूहिक गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। गार्डन एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रभा भार्गव ने कहा कि हमें अपने घर, पास-पड़ोस और शहर को हरा-भरा बनाने में अपना पूरा सहयोग करना चाहिए, ताकि वातावरण शुद्ध व स्वच्छ बना रहे। पर्यावरण का स्वास्थ्य से सीधा सम्बंध है।

यह जानकारी डॉ शांति चौधरी ने देते हुए बताया कि फूलों से सजी रंग-बिरंगी क्यारियों के बीच रंग-बिरंगे परिधानों में सजी संवरी सदस्यों के लिए इस अवसर पर गार्डनिंग से सम्बंधित कई खेल और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। जिसमें सबने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्मिता अग्रवाल, कीर्ति टंडन, वेणु अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मंजुला गर्ग ने विशेष सहयोग दिया। प्रभा भार्गव ने इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति विजयलक्ष्मी, डॉ शान्ति चौधरी, शर्मिला चटर्जी एवं डॉ गीता को पौधे भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी ने और धन्यवाद ज्ञापन सचिव कीर्ति टंडन ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य जमनोत्री गुप्ता, अन्नपूर्णा अग्रवाल, शशि कनोडिया, बीना गर्ग, उषा गुप्ता ,इंदु गोयल, भावना शिक्षार्थी, दीपक भार्गव समेत कुल 70 सदस्याएं उपस्थित रहीं।

–विमला पाण्डेय ने मृत्योपरान्त नेत्रदान व शरीर दान कियाडॉ शांति चौधरी ने बताया कि जॉर्ज टाउन चिंतामणि रोड निवासी गोपाल दत्त पांडेय की 71 वर्षीय पत्नी विमला पांडेय की अंतिम इच्छानुसार मृत्योपरान्त मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय को नेत्रदान एवं उनका शरीर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के एनाटॉमी विभाग को सौंपा गया। विभागाध्यक्ष डॉ बादल सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ निष्ठा, डॉ कृष्णा के साथ एमबीबीएस के छात्रों ने मृत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की एवं लघु मृत्युंजय मंत्र का सामूहिक उच्चारण किया। इस पुण्य कार्य में समाजसेवी एडवोकेट रवींद्र सिंह एवं तेज तर्रार वरिष्ठ पार्षद आनन्द घिल्डियाल ने पूरा सहयोग दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top