Bihar

दीपावली-रक्षाबंधन वृक्षों के साथ मनाने की परम्परा का निर्वहन कर रहें पर्यावरण मित्र गजेंद्र 

दीपावली3
दीपावली1
दीपावली

पश्चिम चंपारण(बगहा), 31अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण को जन अभियान बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पर्यावरण मित्र गजेन्द्र यादव द्वारा अबतक चम्पारण जिला के विभिन्न नदी- नालों नहरों के तट बन्धों सड़कों के किनारे सार्वजनिक स्थलों सहित गंडक नदी के तट के समीपवर्ती उतर प्रदेश में भी जन सहयोग से लाखों वृक्षों का रोपण कर किया है।

इनका अभियान निरंतर जारी है । वृक्षों द्वारा प्रदत्त प्राणवायु के साथ हमारे सांसों के तार जुड़े हैं जिनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । इसी भाव से वृक्षों को अपना मित्र, संरक्षक एवं परिजन मान कर वर्ष के सभी प्रमुख त्योहार जैसे होली, दीपावली और रक्षाबंधन वृक्षों के साथ मनाने की परम्परा का निर्वहन यादव द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है ।

इस वर्ष भी दीपावली पर इस क्षेत्र के सैकड़ो किसानों, नौजवानों महिलाओं तथा बच्चे बच्चियों के साथ मिलजुलकर आईपीएस विकास वैभव चौराहा, बगहा,पश्चिम चम्पारण में वृक्षों के साथ दीपाली हर्षोल्लास से मनाया गया। दीप मालिका के शुभ्र आलोक से ज्योतिर्मय वसुधा का यह आंचल सबको आहलादित कर यह संदेश दे रहा था कि हमे प्रकृति के साथ तादात्म्य स्थापित कर पर्यावरण की सुरक्षा एवं संबर्धन के लिए आगे बढ़कर बढ़ते वैश्विक तापमान एवं जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न संकट का एक मात्र निदान वृक्षारोपण द्वारा धरती को आच्छादित कर भावी चुनौतियों से धरा पर स्थित जीव मात्र की रक्षा के लिए सामुहिक प्रयास की सार्थक भूमिका निभाने के लिए तत्पर होना पड़ेगा।

इस अवसर पर डाॅ नेषामणि के वन संरक्षक- सह – क्षेत्र निदेशक वाल्मीक व्याघ्र आरक्ष , सशस्त्र बल 21 वीं वाहिनी सहायक कमांडेंट आदर्श चौहान, सज्जाद अंसारी, मुकेश कुशवाहा , जिला पार्षद वृजबिहारी यादव, ओमप्रकाश यादव, शंभूनाथ शुक्ल, रामसकल साह, कमलेश चतुर्वेदी, अशोक राव ,रमेश प्रसाद फौजी, मोहन यादव विनय यादव ,नंदु राम ,चंदन पड़ित, अविनाश पाण्डेय सत्यप्रकाश राम , सुनिल उपाध्याय, रूदल चौधरी, नवनीत शर्मा, वेद प्रकाश, एकबाली यादव, रामायण पासवान, विकास कुमार, अमित कुमार, उदयन कुमार, आदित्य कुमार, ओम नरायण , पुनदेव कुमार, विशाल कुमार शिवआनन्द कुमार धर्मपाल कुमार आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top