CRIME

एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बालक काे साैंपा

फोटो

देवरिया, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । आरपीएफ के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ की ओर से एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनाकर ट्रेनों और प्लेटफॉर्मो पर मासूम बच्चों को खोज कर उनके परिवार से मिलवा रही है। इस टीम ने गौरी बाजार रेलवे स्टेशन पश्चिमी छोर से रविवार को 11 साल के एक बालक को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।

एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने बताया कि मासूम बच्चों को अवैध रूप से ट्रेनों से ले जा रहे हैं। जहां इनसे अवैध काम करवाया जा रहा है। इस टीम का मकसद है कि इन बच्चों को सही रास्ते पर लाकर उनके परिवार से मिलवाया जाए और इनसे अवैध रूप से कार्य करा रहे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top