RAJASTHAN

सभी सरकारी विद्यालयों में एक अप्रैल से होगा प्रवेशोत्सव

फाइल

जयपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने सोमवार को शिक्षा संकुल में पीएमयू के तहत आगामी शिक्षा योजनाओं एवं नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान शिक्षा सचिव ने सभी ​राजकीय विद्यालयों में आगामी एक अप्रैल से प्रवेशोत्सव शुरू करने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य नए छात्रों का स्वागत करना और स्कूलों में नामांकन बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि प्रखर राजस्थान अभियान के तहत आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। चचार् में शाला संबलन ऐप के अपडेट्स पर चर्चा की गई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति का अपडेट लेने के निर्देश दिए। यह पहल छात्रों के स्वास्थ्य की निगरानी और सुधार के लिए है। शिक्षा सचिव ने राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत मेधावी छात्रों और ड्रॉपआउट छात्रों के लिए विशिष्ट योजनाएं चलाने पर विचार किया। इसका उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना और ड्रॉपआउट दर को कम करना है।

बैठक में मौजूद राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने भी इस दौरान अपने विचार साझा किए। इस मौके पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ. रौनक बैरागी और सचिव राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल मूलचंद वर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top