Bihar

जानकी नवमी को लेकर मधुबनी में उत्साहपूर्ण माहौल

मधुबनी, 06 मई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में मंगलवार को जानकी नवमी पूजन उत्साहपूर्ण वातावरण में चहुंओर मनाया जा रहा।

मुख्यालय स्थित कुलशील परिसर बुद्धनगर में मंगलवार को जानकी नवमी समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।मिथिला पेंटिंग कलाकार डॉ सोनी द्वारा तैयार माता जानकी संग गार्गी संवाद फोटो की भव्य मनोरम छटा का सुन्दर प्रस्तुतीकरण की गई। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन पुष्पांजलि जानकी वंदना व स्वस्तिक वाचन हुआ।

अवसर पर साहित्यकार डा विनय विश्व बन्धु का एकल काव्य पाठ किया गया।उपस्थित गणमान्य लब्धप्रतिष्ठ विद्वानों ने हमर सीया हमर धीया बैषयिक सम्भाषण प्रस्तुत किया।अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जानकी नवमी पूजन दिवस पर राजकीय अवकाश की घोषणा राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही किया गया।

उन्होंने कहा कि आराध्य देवी जानकी जी के स्मरण मात्र से ऐहिलौकिक- परलौकिक कष्टों का निवारण होता। जय सीयाराम मूलमंत्र की स्मरण जाप से आन्तरिक निष्ठा जागृत होती। राग द्वेष ईर्ष्या का नाश होता। मुख्यालय के नगर निगम विवाह भवन परिसर में जानकी नवमी पूजन कार्यक्रम आयोजित हुई।

भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार झा के संयोजन में भव्य समारोह आयोजित हुआ। अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री संजय सरावगी ,मंत्री जीवेश मिश्रा सहित अन्य कद्दावर नेतागण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा

Most Popular

To Top