Uttrakhand

दौड़ प्रतियोगिता में झलका उत्साह, बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम

पुरस्कार के साथ क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेता।

– महात्मा गांधी व शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर क्रॉस कंट्री दौड़

गोपेश्वर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर खेल विभाग की ओर से बालक-बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्ग में क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की गई।

12 वर्ष के बालकों की दो किलोमीटर दौड़ में कुश बिष्ट प्रथम, लव बिष्ट द्वितीय, सागर नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष के बालकों के लिए तीन किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैरांगना के अभिनव बिष्ट ने प्रथम, जीआईसी गोपेश्वर के अनंत भारती और रितिक कन्याल ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 वर्ष के बालकों की पांच किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैरांगना के अमन ठाकुर, रितुल परिहार, आदित्य बर्त्वाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बालक ओपन वर्ग की सात किलोमीटर दौड़ में पीजी कालेज गोपेश्वर के विजय सिंह और रोहित राणा ने प्रथम और द्वितीय तो आईटीआई गोपेश्वर के सूरज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार अंडर 14 वर्ष के बालिका वर्ग की तीन किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैरांगना की आरूषी नेगी प्रथम, सरस्वती विद्या मन्दिर गोपेश्वर की दामिनी द्वितीय, जीजीआईसी गोपेश्वर की हिमांशी तृतीय रही। अंंडर 17 वर्ष की बालिकाओं की पांच किलोमीटर दौड़ में जीआईसी गोपेश्वर की निशा प्रथम, जीआईसी डुग्री मैकोट की मिनाक्षी द्वितीय, बेबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को ओलम्पियन परमजीत बिष्ट ने पुरस्कार वितरण किए। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, जयवीर सिंह रावत, रश्मि बिष्ट, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, रमेश पंखोली, हेमा नयाल, संतोषी चौहान आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top