रामगढ़, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया जारी है। वोट डालने के लिए युवा हो या वृद्ध सभी में उत्साह नजर आ रहा है। सभी बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। जिस तरह युवा सुबह उठकर सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचे, वैसे ही बुजुर्ग भी वोट डालने पहुंचे थे। चुनाव आयोग का नारा ”पहले मतदान, फिर जलपान” को लोगों ने चरीतार्थ किया है।
रामगढ़ शहर के मतदाताओं ने जितना जोश दिखाया है, ग्रामीण क्षेत्रों में भी उससे कम उत्साह नहीं है। ठंड के इस मौसम में शॉल ओढ़ कर मतदाता वोट डालने पहुंचे हैं। इस बार जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इस विधानसभा में मतदान का प्रतिशत काफी बेहतर रहेगा। अमूमन रामगढ़ विधानसभा में 70 फ़ीसदी से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। लेकिन इस बार एक अलग ही जोश दिख रहा है।
डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार जब बूथ का भ्रमण करने निकले, तो हर जगह युवा और बुजुर्ग मतदाता उन्हें कतार में नजर आए। बुजुर्ग मतदाता भी अपने पहचान पत्र के साथ वोट डालकर खुश नजर आए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश