RAJASTHAN

गोकुलम 2024 महोत्सव : दही हांडी एवं बाल गोपाल प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

गोकुलम 2024 महोत्सव : दही हांडी एवं बाल गोपाल प्रतियोगिता में दिखा उत्साह
गोकुलम 2024 महोत्सव : दही हांडी एवं बाल गोपाल प्रतियोगिता में दिखा उत्साह
गोकुलम 2024 महोत्सव : दही हांडी एवं बाल गोपाल प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

जयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । समरस भारत सेवा संस्थान और नगर निगम ग्रेटर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जन्माष्टमी के अवसर पर गोकुलम 2024 महोत्सव एवं छठी दही हांडी और बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाल गोपाल प्रतियोगिता में बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में आए। बच्चों ने नृत्य नाटिका में कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया। साथ ही गोपियों के प्रति उनके शाश्वत प्रेम को दर्शाया। इस अवसर पर बच्चों ने हांडी मेकिंग, कालिया नाग मर्दन, माखन चोरी लीला आदि की झांकियां सजाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, आरएसएस के प्रचारक निम्बाराम, सांसद जयपुर शहर मंजू शर्मा, विधायक हेमंत मीणा, पूर्व विधायक रामचंद्र बोहरा, राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा और विधायक गोपाल शर्मा रहे। इस मौके पर अथितियों को माला पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

मुंबई के तर्ज़ पर आयोजित गोकुलम 2024 दही हांड़ी कम्पीटीशन में 1500 लोगो की 90 टीम्स ने 3-3 की टोली में मिलकर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ह्यूमन पिरामिड्स पर पानी की बरसात कर खेल को धीमा करने का भी प्रयास किया गया पर टोलियों का उत्साह और मटकी फोड़ने के प्रति लगन देखते ही बन रही थी। इसमें जीतने वाली पहली टोली को 5100, दूसरी टोली को 3100 और तीसरी टोली को 2100 का इनाम भी दिया गया। गोकुलम 2024 एक ऐसा साहसिक कार्यक्रम है जिसमें प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर नन्हें बाल गोपाल एवं युवा अपने साहस का परिचय देते हुए एक पिरामिड की रचना करते हैं और ऊंचाई पर बंधी हुई दही हांडी को फोड़ने का प्रयास करते हैं। इससे बच्चों में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ललक जागृत होती हैं। गोकुलम् का आयोजन प्रतियोगिता के स्वरूप में होता हैं।

इस मौके पर समरस भारत सेवा संस्थान के सचिव देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, कृष्णा जन्माष्ठमी के दौरान गोकुलम को आयोजित करने के पीछे का मुख्य भाव है, लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से परिचय कराना और लोगों में एकता, सहयोग व भाईचारा उत्पन्न करना। साथ ही यह मनोरंजन तो करता ही है और लोगो में खेल भावना के द्वारा तनाव और अवसाद जैसी समस्याओं को भी दूर करता है जिससे उनके जीवन में जोश और उत्साह का संचार भी होता है।

कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु के 150 से अधिक बच्चों ने कृष्णा और राधा बनकर सबका मन मोह लिया। इस दौरान 6 बालिकाओं और लगभग 50 लड़को ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए मलखम्ब का प्रदर्शन भी किया। जन्माष्ठमी सेलिब्रेशन में 11000 से अधिक दर्शको ने हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top