Bihar

लख्खी पूजा को लेकर बंगाली समुदाय में उत्साह

किशनगंज,15अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बंगाली समुदाय के द्वारा जिले में बुधवार को लख्खी पूजा मनाया जाएगा। लख्खी पूजा बंगाली समुदाय के द्वारा मनाया जाता है। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है।

यह पूजा विशेषकर नेपालगढ़ कॉलोनी, डुमरिया, लाइन, मिलन पल्ली, रूईधासा आदि मोहल्लों में मनाया जाता है। पूजा में घरों में मां लख्खी की प्रतिमा भी स्थापित की जाती है। इसे लेकर पूजा से जुड़े लोग मंगलवार से ही अपने घरों की साफ सफाई में जुटे हुए थे। पूजा के दिन महिलाएं सुबह से ही उपवास करती है। प्रसाद के रूप में फल, नारियल का लड्डू, खिचड़ी आदि का भोग लगाया जाता है।

पूजा के दिन इन मोहल्लों में उत्सव जैसा माहौल रहता है। पुरोहित मलय मुखर्जी ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद यह पूजा मनायी जाती है। लख्खी पूजा का बंगाली समुदाय के लोगों में विशेष महत्व है। पूजा शरद पूर्णिमा के दिन मनायी जाती है। इस दिन को मां लख्खी की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है। पुरोहित ने कहा कि ऐसा माना जाता है की इस दिन मां लख्खी पृथ्वी में विचरण करती है। मां लख्खी की पूजा करने से मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top