भोपाल, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली में चल रहा भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में लोगों को भारत और दुनिया भर के उत्पादों की प्रदर्शनी देखने को मिल रही है। मप्र की पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इमरती देवी ने भी शनिवार को इस मेले में पहुंचकर मध्य प्रदेश मण्डप का अवलोकन किया तथा एमएसएमई इकाइयों, स्व-सहायता समूहों और शिल्पियों से मिलकर उनके उत्पादों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया।
देश के सबसे लोकप्रिय व्यापारिक आयोजनों में से एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला कम्पनियों, प्रदर्शकों और पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। नए अविष्कारों, शिल्प और वस्तुओं के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक है। मेले की इस वर्ष की थीम विकसित भारत@ 2047 है।
मेले में विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों एवं भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा भागीदारी की जा रही है। मध्य प्रदेश मण्डप में एमएसएमई इकाइयों, स्व-सहायता समूहों, स्टार्ट-अप एवं शिल्पियों द्वारा सक्रिय भागीदारी कर लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया जा रहा है। मध्यप्रदेश मण्डप में होलोग्राफिक इमेजेस से मध्यप्रदेश राज्य में एक जनवरी-2025 से प्रारम्भ होने वाले विकास के 4 मिशन को दर्शाया गया है, जिसे आम लोगों के साथ कारपोरेट जगत के लोगों द्वारा भी पंसद किया जा रहा है। मध्यप्रदेश मंडप में भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) द्वारा भी उन्नत तकनीकी के उपयोग के सम्बंध में पूछताछ की गयी।
(Udaipur Kiran) तोमर