Uttrakhand

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित किये गये मनोरंजक खेल

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित मनोरंजक खेल खेलते बच्चे।

नैनीताल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस-राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय में खेल निदेशालय देहरादून के तत्वावधान और जिला प्रशासन के निर्देशन में स्थानीय बास्केटबॉल कोर्ट नैनीताल में विभिन्न प्रकार के ‘फन गेम्स’ यानी मनोरंजक खेल आयोजित किये जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट व विशिष्ट अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्यत अरविंद पडियार सहित अन्य नेताओं ने स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद द्वारा 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया।

इस दौरान आयोजि मनोरंजक खेलों में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया और विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस दौरान क्रीड़ा शिक्षिका पुष्पा दर्मवाल, प्रधानाचार्य बिशन मेहता और बास्केटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी राजीव गुप्ता खेल विभाग के प्रशिक्षक भगवत मेर, सुनील कुमार, विनोद कनारी, सैयद रियान और गौरव नयाल आदि मौजूद रहे। संचालन नवीन पांडे ने किया। सवाल उठ रहे हैं कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय को खेलों की जगह मनोरंजक खेल आयोजित करने की जरूरत क्यों पड़ी। कहीं यह महज खानापूर्ति तो नहीं है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top