
पूर्वी चंपारण,20 मई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू), मोतिहारी ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) 2025 में भाग लिया वे विश्वविद्यालय के समरथ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया 19 मई 2025 से आरंभ हो चुकी है और 28 मई 2025 तक चलेगी।
शिक्षा में गुणवत्ता और अनुसंधान-प्रधान दृष्टिकोण को निरंतर बढ़ावा देते हुए विश्वविद्यालय विज्ञान, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य एवं प्रबंधन जैसे विविध विषयों सहित 19 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 33 सीटें निर्धारित हैं, जबकि एम.बी.ए. (प्रबंधन) पाठ्यक्रम में 50 सीटें उपलब्ध हैं।समर्पित शिक्षकों और निरंतर बढ़ती राष्ट्रीय पहचान के साथ एमजीसीयू मोतिहारी प्रतिभावान छात्रो को स्नाकोत्तर पाठयक्रम में प्रवेश के लिए आमंत्रित करता है।
विश्वविद्यालय में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी, जूलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में एम.एससी. पाठ्यक्रम संचालित करता है, जो गहन ज्ञान और अनुसंधान के अवसर प्रदान करते हैं। कला एवं मानविकी संकाय में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गांधी एवं शांति अध्ययन, सामाजिक कार्य तथा शिक्षा विषयों में एम.ए. पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो मानवीय समाज और संस्कृति की गहन समझ को विकसित करने में सहायक हैं।
वही व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विश्वविद्यालय पत्रकारिता एवं जनसंचार में एम.ए., पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (एम.एल.आई.एस.), व्यवसाय प्रबंधन (एम.बी.ए.) और वाणिज्य (एम.कॉम) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जो छात्रों को आधुनिक व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार करेगा। प्रवेश प्रक्रिया संबंधित विभागों द्वारा तैयार मेघा सूची के आधार पर आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mgcub.ac.in पर अद्यतन जानकारी के लिए विज़िट करते रहे।ऑनलाइन पंजीकरण लिंक:
https://mgcubcuet.samarth.edu.in/pg/test.php
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
