RAJASTHAN

सनातन के समक्ष चुनौतियां एवं हमारी भूमिका विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी रविवार को

सनातन के समक्ष चुनौतियां एवं हमारी भूमिका इस विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी 26 को

अजमेर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अजयमेरु महानगर एवं श्री माधव स्मृति सेवा प्रन्यास, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 26 जनवरी 2025 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के सभागार में एक प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस गोष्ठी में मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम होंगे। गोष्ठी का समय शाम को चार बजे से रहेगा। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समाज के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने में प्रबुद्धजनों के विचार और आदर्शों को रेखांकित करना है। समाज उनकी राह पर चलकर अपने उद्देश्यों की पूर्ति करता रहे और नई ऊंचाइयों को छूता रहे। ऐसे में प्रबुद्धजनों के साथ समय-समय पर संवाद और विचार विमर्श करना न केवल समाज की दिशा को स्पष्ट करता है बल्कि सामाजिक प्रगति और संस्कारों को भी पुष्ट करता है। इन विचारों को लेकर प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top