Haryana

फरीदाबाद : सडक़ हादसे में इंजीनियर की मौत

चिंटू का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में हुए सड़क हादसे में 29 वर्षीय सिविल इंजीनियर की मौत हो गई। मृतक की पहचान चिंटू सिंह के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक में पैट्रोल डलवाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में एक अज्ञात बाइक सवार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल चिंटू को पहले सूरजकुंड स्थित सरकारी डिस्पेंसरी ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। चिंटू के चाचा रामनरेश ने बताया कि चिंटू के सिर से लगातार खून बह रहा था। इस वजह से उन्हें फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगभग एक घंटे के इलाज के बाद डॉक्टरों ने चिंटू को मृत घोषित कर दिया। रामनरेश ने बताया कि वे मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले के अररा गांव के रहने वाले हैं। पिछले 35 वर्षों से वे सूरजकुंड के शिव दुर्गा बिहार लकड़पुर में रह रहे हैं। चिंटू का जन्म और पढ़ाई-लिखाई यहीं हुई थी। वह दो भाई और एक बहन में से एक थे। परिजनों ने बताया कि अस्पताल ने 65 हजार रुपए का बिल बनाया। काफी विनती के बाद 50 हजार रुपए जमा करने पर ही उन्हें शव सौंपा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मामले में जांच अधिकारी महावीर के मुताबिक मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है इसके बाद मृतक के परिजनों को उसका सौंप दिया जाएगा और जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top