HEADLINES

लुमडिंग में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से इंजन हुआ अलग

पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की तस्वीर।

गुवाहाटी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आज पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन चलते समय ट्रेन के बाकी हिस्सों से अलग हो गया। जानकारी के अनुसार, इंजन डिब्बों से अलग हो गया, जिससे डिब्बे ट्रैक पर ही रह गए और इंजन आगे बढ़ गया। अचानक इंजन के अलग होने से यात्री दहशत में हो गए। गाड़ी में सिलचर से दिल्ली तक के यात्री सवार थे।

घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के किशोर शर्मा ने (Udaipur Kiran) को बताया कि ऐसा नहीं था कि चलती हुई गाड़ी का इंजन गाड़ी से अलग हो गया था। उन्होंने कहा कि लुमडिंग जंक्शन पर गाड़ियों का लोको बदला जाता है। लोको बदले जाने के तुरंत बाद इंजन अलग हुआ। तुरंत ही इसे जोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि इस कारण गाड़ी कुल 16 मिनट लेट हुई। यानी 16 मिनट के अंदर अटैच कर इसे फिर से रवाना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना को कुछ बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि इंजन के अलग होने के बावजूद किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई। यह घटना लुमडिंग जंक्शन के पास हुई। इंजन अलग होते ही रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की। रेलवे अधिकारियों ने इंजन अलग होने की इस घटना को गंभीरता से लिया है और भविष्य में इससे सीख लेकर लेकल लोको बदलने में अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी।

इसी बीच, इस घटना को लेकर ट्रेन में सवार यात्रियों में कुछ देर के लिए दहशत पैदा हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर को भी डिमा हसाओ में अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। हालांकि, इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था। फिर भी एक के बाद एक हो रही इस प्रकार की घटनाओं से सीख लेने की जरूरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top