HEADLINES

पनामा के एलपीजी टैंकर लिमरा के इंजन में आग लगी, श्रीलंकाई सदस्य की मौत

icg

नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पनामा के एलपीजी टैंकर लिमरा के इंजन में आग लगने से चालक दल के श्रीलंकाई सदस्य को भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बचाकर कोच्चि अस्पताल पहुंचाया। मरीज को आगे के इलाज के लिए एस्टर मेडसिटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन तमाम प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

मुंबई स्थित आईसीजी समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को एलपीजी टैंकर लिमरा के इंजन कक्ष में बड़ी आग लगने की सूचना मिली। रविवार को लगभग 02.53 बजे हुई इस घटना में चालक दल को संकट अलार्म बजाना पड़ा। यह जहाज चटगांव (बांग्लादेश) से खोर फक्कन (दुबई) जा रहा था। अग्निशमन प्रयासों के दौरान चालक दल का 36 वर्षीय श्रीलंकाई नागरिक लापता पाया गया। बाद में शाम 6.20 बजे चालक दल का यह सदस्य गंभीर रूप से घायल मिला।

आईसीजी ने तत्काल उसे बुनियादी चिकित्सा सहायता दी और बचाव तंत्र को सक्रिय करके सहायता देने के लिए आईसीजी जहाज अभिनव को रवाना किया। आईसीजी ने इसके अलावा चिकित्सा आपात स्थिति के लिए एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) कोच्चि से लगभग शाम 6 बजे लॉन्च किया। घायल श्रीलंकाई नागरिक को लगभग 7.42 बजे कोच्चि लाया गया और एस्टर मेडसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के सभी प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

(Udaipur Kiran) निगम

Most Popular

To Top