Madhya Pradesh

ऊर्जा मंत्री के भाई देवेंद्र तोमर का निधन, चिरायु अस्पताल में ली अंतिम सांस, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर 

ऊर्जा मंत्री के भाई देवेंद्र तोमर फाइल फाेटाे

ग्वालियर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का रविवार रात निधन हो गया। ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनको लंग्स में इंफेक्शन था। रविवार शाम ही एयर एम्बुलेंस से उन्हें हैदराबाद ले जाया जा रहा था। लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर भोपाल में विमान की इमरजेंसी लेंडिग कराई गई। यहां उन्हें चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दे कि कल रविवार को ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल से हैदराबाद के लिए उन्हें रैफर किया गया था। शहर में ग्रीनकोरिडोर बना कर एयर एंबुलेंस से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते मे ही गंभीर हालत होने पर देवेंद्र सिंह तोमर के एयर एम्बुलेंस की भोपाल में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां देर रात देवेंद्र तोमर ने अपनी अंतिम सांस ली। साेमवार सुबह देवेंद्र सिंह तोमर का की पार्थिव देह भोपाल से सड़क मार्ग से ग्वालियर लाई गई। जहां ऊर्जा मंत्री के निज निवास न्यू कॉलोनी नंबर 2 बिरला नगर ग्वालियर में दिवंगत बड़े भाई देवेंद्र प्रताप की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी गयी है। देवेंद्र तोमर के निधन से ग्वालियर में शोक की लहर है। प्रदेश के मंत्रियों, शहर के गणमान्य नागरिकों सहित पार्टी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। आज दोपहर 2 बजे निजी कृषि फॉर्म, अटल द्वार के अंदर साडा रोड, पुरानी छावनी में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

बता दें भाजपा नेता देवेंद्र तोमर तीन बार नगर निगम परिषद में पार्षद निर्वाचित हुए हैं। वह साल 2009 में नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। उनकी एक बेटी व बेटा है। बेटी जज है और बेटा रेस्टोरेंट का संचालन करता है। असल मायने में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के राजनीतिक गुरु उनके बड़े भाई देवेंद्र तोमर ही थे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र तोमर को स्थानीय राजनीति में चाणक्य कहा जाता है। निगम में नेता प्रतिपक्ष के कार्यकाल के समय उनके सवालों व तर्क से महापौर से लेकर आयुक्त तक बचते थे। नगर निगम में उनकी तूती बोलती थी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top