Madhya Pradesh

स्मार्ट मीटर के परफार्मेंस की करें एनालिसिस, उपभोक्ताओं को भी बताए विशेषताएं : ऊर्जा मंत्री तोमर

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (फाइल फोटो)

– मंत्री तोमर ने की स्मार्ट मीटर लगाने के कार्यों की समीक्षा

भोपाल, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निर्देश देते हुए कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर के परफार्मेंस की एनालिसिस करें। उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की विशेषताओं से भी अवगत करायें। उपभोक्ता संतुष्टि में कितना सुधार हुआ है और बिल संबंधी शिकायतों में कितनी कमी आयी है, इसका भी आकलन करें। यह निर्देश मंत्री तोमर ने बुधवार को स्मार्ट मीटर लगाने के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

मंत्री तोमर ने वर्तमान में एजेंसीवार उपलब्ध स्मार्ट मीटर की संख्या एवं भविष्य के लिये माहवार स्मार्ट मीटर की उपलब्धता की कार्य-योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्य-योजना अनुसार स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही की जाये। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के कारण कम्पनी को सब्सिडी देने में कितना अंतर आया है, इसकी जानकारी दें। उन्होंने प्रीपेड बिलिंग की कार्य-योजना के संबंध में भी चर्चा की।

बैठक में बताया गया कि स्मार्ट मीटरों की स्थापना के बाद बिलिंग दक्षता में लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पायी गयी है। फीडरवार स्मार्ट मीटरिंग का कार्य पूरा होने के बाद एनर्जी ऑडिट की जायेगी। बैठक में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एमडी अनय द्विवेदी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एमडी क्षितिज सिंघल और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एमडी रजनी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top