Madhya Pradesh

ऊर्जा मंत्री तोमर, मंत्री सारंग और मंत्री कुशवाह ने केन्‍द्रीय बजट को बताया विकास और जन कल्याणकारी 

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग,  मंत्री नारायण सिंह कुशवाह (फाइल फोटो)

भोपाल, 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए बजट को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने बजट को विकास और जन कल्याणकारी बताते हुए इसकी सराहना की है।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि मंत्री तोमर ने बजट को अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया है। उन्होंने कहा है कि यह बजट भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार होगा। इस बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। मंत्री तोमर ने कहा कि बजट देश को सशक्त बनाएगा। यह बजट किसान, गरीब और मध्यम वर्ग के लिए है और उनके हितों की रक्षा करेगा। यह बजट औद्योगिक क्रांति लाएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय में दी गयी इन्कम टैक्स की छूट का स्वागत किया है। जीवन रक्षक दवाइयां सस्ती करने पर केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

यह बजट विकास और कल्याण मूलक : मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने केन्द्रीय बजट 2025-26 को विकास और कल्याण मूलक बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट ज्ञान पर ध्यान मंत्र को साकार करता है और देश के हर वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री सारंग ने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग—गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

मंत्री सारंग ने बजट को युवाओं और गरीबों के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल देश के समग्र विकास को गति देगी और भविष्य की पीढ़ियों को आत्मनिर्भर बनाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार को इस दूरदर्शी बजट के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। उन्‍होंने बजट को संतुलित और समावेशी बताते हुए कहा कि यह देश के आर्थिक अनुशासन को बनाए रखते हुए विकास की गति को तेज करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने वित्तीय स्थिरता बनाए रखते हुए समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए योजनाएं प्रस्तुत की हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

सामाजिक न्याय और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने वाला है बजट : मंत्री कुशवाह

मंत्री कुशवाह ने कहा है कि 2025-26 को केन्द्रीय बजट देश के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाला बजट है। यह बजट सरकार की गरीबी और हाशिए पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि बजट में केन्द्र सरकार फल-सब्जियों सहित अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता और पहुंच बढ़ाने के लिये एक व्यापक कार्यक्रम का प्रावधान स्वागत योग्य है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top