RAJASTHAN

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने हल्दीघाटी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने हल्दीघाटी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

काेटा, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । यात्रियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19817 व 19818 रतलाम-आगरा फोर्ट/यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम हल्दीघाटी एक्सप्रेस का अरनेठा रेलवे स्टेशन पर एक मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है।

गाड़ी संख्या 19817 रतलाम-आगरा फोर्ट हल्दीघाटी एक्सप्रेस अरनेठा स्टेशन पर प्रथम दिन गाड़ी के आगमन होने पर गाड़ी संचालन करने वाले लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का प्रभारी मंत्री ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने जनप्रतिनिधियों और यात्रियों की उपस्थिति में माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर केशोरायपाटन विधान सभा क्षेत्र की पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल सहित भारी संख्या में यात्री मौजूद रहे।

गाड़ी के अरनेठा स्टेशन ठहराव पर आमजनमानस में अति उत्साह दिखा। हल्दीघाटी एक्सप्रेस का ठहराव यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की दिशा में सकारात्मक कदम है जिससे अरनेठा स्टेशन के यात्रियों को आवागमन का लाभ मिलेगा।

रेलवे की ओर से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, सहायक परिचालन प्रबंधक शशि भूषण शर्मा, सहायक सुरक्षा आयुक्त, स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। मंत्री ने रेल प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हल्दीघाटी एक्सप्रेस का अरनेठा ठहराव पर आभार प्रकट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top