Uttrakhand

ऊर्जा निगम ने एक दिन में काटे 4,383 बिजली कनेक्शन, तीन करोड़ की वसूले

कनेक्शन काटते हुए

हरिद्वार, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में ऊर्जा निगम की सख्ती रुड़की और देहात क्षेत्रों में देखने को मिली। बिजली बकायेदारों के खिलाफ ऊर्जा निगम ने बड़ा अभियान चलाया। 40 टीमों ने संयुक्त रूप से 4,383 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर रिकॉर्ड बनाया। सबसे ज्यादा कनेक्शन रुड़की के रामनगर डिवीजन में काटे गए, जबकि सिविल लाइंस और भगवानपुर में भी कार्रवाई हुई।

ऊर्जा निगम की इस कड़ी कार्रवाई का असर पूरे क्षेत्र में दिखा। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस दौरान तीन करोड़ का राजस्व वसूला। इसी के चलते बिजली विभाग के दफ्तरों में सुबह से ही बकायेदारों की भारी भीड़ जमा हो गई, जो अपने कनेक्शन बहाल कराने की कोशिश में लगी रही। ऊर्जा निगम की 40 टीमों ने अवर अभियंताओं के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। रामनगर डिवीजन में सबसे अधिक कनेक्शन काटे गए।

रुड़की मंडल के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा ने कहा कि जो अधिकारी बकाया वसूली में पिछड़ेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसी के तहत उन्होंने बकाया वसूली में कमजोर प्रदर्शन करने वाले सब-डिवीजन के एसडीओ से जवाब तलब किया है। कई उपभोक्ता अपने कनेक्शन फिर से चालू करवाने के लिए रामनगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सैनी के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि पूरा बकाया जमा किए बिना किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से उपभोक्ता परेशान दिखाई दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top