Chhattisgarh

लिंग आधारित हिंसा समाप्ति जागरुकता पखवाड़ा अभियान 

जागरूकता पखवाड़ा

बीजापुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस से 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों एवं उनके हितों के प्रति जागरुकता बढाने हेतु गतिविधियां जिले में आयोजित की जा रही है । इसके तहत महत्वपूर्ण बाल विवाह, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम, सोशल मडिया पर पोस्ट इंफ्रोग्राफिक्स के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम अधिनियम बाल संरक्षण तंत्र की जानकारी दी जा रही है ।मिशन शक्ति के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न योजनाएं एवं सेवाओं वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन के प्रति सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top