दक्षिण दिनाजपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गंगारामपुर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका का अभियान बंद होने के बाद शहर में एक बार फिर अतिक्रमण शुरू हो गया है। शहर की फुटपाथों पर एक बार पुनः दुकानें सजने लगी है। शहरवासियों का सवाल है कि कुछ ही दिन पहले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने वाली नगर पालिका आखिर क्यों चुप है।
उल्लेखनीय है कि राज्य भर से अवैध अतिक्रमण हटाने के खिलाफ ममता बनर्जी के निर्देश के बाद पूरे राज्य सहित गंगारामपुर नगर पालिका ने भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था। शहर के बस स्टैंड, चौरस्ता और कालीतला इलाके में करीब सौ दुकानों को हटाया गया था तो कहीं बुलडोजर चला कर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था। लेकिन नगर पालिका का अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान अचानक रुक गया। इसके बाद से फुटपाथ पर फिर से दुकानें लगने लगी हैं। रविवार को ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका के अभियान के अचानक रुक जाने पर स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी जीवन सरकार ने कहा कि फुटपाथ पर कब्जा होने से पैदल चलने में काफी दिक्कत होती थी। जान जोखिम में डालकर पक्की सड़क पर चलना करना पड़ता है। जैसे ही नगर पालिका ने फुटपाथ साफ़ किये, शहर वासियों का चलना फिरना आसान हो गया। लेकिन अचानक मैंने देखा की फुटपाथ को बंद कर उसके ऊपर फिर से दुकानें सजने लगी हैं। फिर से हमें अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़कों पर चलना पड़ रहा है।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा