भागलपुर, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । भागलपुर में सड़क किनारे यदि आप अपने दुकान को सजा रहे हैं तो आप हो जाएं सावधान। भागलपुर शहर में लगातार भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता द्वारा सड़क किनारे लगे दुकानों को हटाया जा रहा है और दुकान का सामान को जाप्त कर लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर अस्पताल गेट के समीप जितने भी दुकानें थीं उसे अतिक्रमण दस्ता ने हटा दिया। मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस भी मौजूद रही। हालांकि अतिक्रमण हटा रहे दस्ता को दुकानदारों से हल्की बहस भी हुई है। उल्लेखनीय है कि भागलपुर जिले के नए सीनियर एसपी हृदय कांत के नेतृत्व में एक जनवरी की शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया था। इस दौरान एसएसपी ने सड़क किनारे दुकानदारों को समझाया भी था।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर