Chhattisgarh

कुरुद में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के बाद फैला हुआ सामान।

धमतरी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।नगर पंचायत कुरुद ने 18 अक्टूबर को सड़क किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुबह छह बजे से लेकर 11 बजे तक भरदा राजिम रोड, बायपास रोड, केनाल रोड सहित नगर के कई सरकारी जगह पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान देवार जाति के रहवासियों ने सबसे ज्यादा विरोध किया। लेकिन नगर पंचायत ,पुलिस प्रशासन ,एवं राजस्व विभाग टीम की संयुक्त कार्रवाई के चलते उनकी एक नहीं चली। सरकारी जगह से अतिक्रमण हटाया गया।

सालों से निवास कर रहे लोगों ने नगर पंचायत से व्यवस्थापन की मांग की है। मोर आवास मोर मकान हर गरीब को मिले अटल आवास शासन प्रशासन गरीबों को न्याय दिलाए यह स्लोगन लिखकर देवार जाति के लोग अपने टूटे हुए आशियाने के पास बैठे थे। पोकू देवार एवं साथीगणों ने अपनी दुखड़ा सुनाते हुए कहा हमें ग्राम कन्हारपुरी के पास दलदल में व्यवस्थापन दिया जा रहा है। वह भी पानी भरा हुआ है।

जारी रहेगी अतिक्रमण पर कार्रवाई

शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

महेंद्र राज गुप्ता, सीएमओ नगर पंचायत कुरुद।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top