हरिद्वार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी काे लेकर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर साेमवार काे नगर पालिका शिवालिकनगर ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह और नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के नेतृत्व में यह अभियान आईएमसी चौक से नवोदयनगर चौक होते हुए वंदना कटारिया स्टेडियम तक चलाया गया। इस दौरान मुख्य सड़क के दोनों ओर से अस्थायी अतिक्रमण को पुलिस बल की मदद से हटाया गया। इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान मार्ग को सुगम और व्यवस्थित बनाना है। अभियान में नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर के अधिकारी शाहरूख, रजत मित्तल, इस्तकार अली के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला