भागलपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । भागलपुर शहर में इन दिनों जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा मंगलवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कचहरी चौक से लेकर घंटाघर से होते हुए गिरधारी शाह हटिया और स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
पहले भी इन जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इस दौरान दुकानदारों के द्वारा नाले के ऊपर दुकान लगाए जाने को लेकर दुकानदारों को चेतावनी के साथ-साथ उनसे फाइन भी वसूला गया। अतिक्रमण प्रभारी का कहना है कि यह अभियान लगातार चलेगा और आगे अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अभियान के दौरान काफी संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर