भागलपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन के आदेश से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। इसको लेकर सोमवार को घंटाघर चौक पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क किनारे स्थित कई दुकान पर बुलडोजर चलाया गया एवं दुकान में रखे सामान को जब्त किया गया।
नगर निगम अतिक्रमण शाखा प्रभारी सतीश कुमार चौधरी ने कहा कि लगातार इन दुकानदारों को नोटिस के साथ समझाया भी जा रहा था कि अपने दुकान सड़क पर ना लगावें। इसके बावजूद भी इन लोगों के द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाया जा रहा था, जिसके बाद आज जिला प्रशासन के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
दुकानदार का कहना था कि पहले जिला प्रशासन हम लोग को दुकान लगाने का एक जगह दे तभी हम लोगों का दुकान को हटाया जाए। ऐसे में हम लोगों को रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर