RAJASTHAN

नालों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, होगी सख्त कार्रवाई: देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी

अजमेर, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव और ड्रेनेज की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत से नालों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नालों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को श्री देवनानी ने चौरसियावास रोड स्थित सीआर बिल्डिंग से वैशाली नगर तक सवा किलोमीटर लम्बे नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह नाला ₹4.73 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा, जो अभियंता नगर, गांधी नगर, अरावली नगर, गौरी नगर और चौधरी कॉलोनी होते हुए प्रेस क्लब तक जाएगा।

उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान नालों के उफान और सड़कों पर जलभराव की समस्या से शहर को राहत मिलेगी। इसके लिए एक उन्नत ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है। साथ ही आनासागर झील के आसपास करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से सात नालों का निर्माण प्रस्तावित है, जबकि अतिरिक्त ₹16 करोड़ से अन्य नाले भी बनाए जाएंगे।

देवनानी ने कहा कि नालों पर अतिक्रमण से जल निकासी बाधित होती है, जिससे मामूली निर्माण भी बड़े नुकसान का कारण बन सकता है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी जल निकासी के स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में बांडी नदी और सेवेन वंडर्स पर हुए अतिक्रमणों को हटाया गया। उन्होंने कहा कि शहर की तस्वीर अब बदल रही है। पिछले दो बजटों में अजमेर के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इनमें जयपुर से अजमेर प्रवेश द्वार पर ₹10 करोड़ की लागत से आकर्षक प्लाजा का निर्माण, रोडवेज वर्कशॉप का पुनर्स्थापन कर मल्टी-मॉडल बस स्टैंड का निर्माण, आईटी पार्क, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और 40 हजाार दर्शकों की क्षमता वाला खेल मैदान जैसी परियोजनाएं शामिल हैं, जो शीघ्र ही धरातल पर उतरेंगी।

देवनानी ने बताया कि शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नए पर्यटक स्थल विकसित किए जा रहे हैं। स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित ‘स्मार्ट अजमेर’ के निर्माण के लिए जनसहयोग की आवश्यकता है। शिक्षा, चिकित्सा और बुनियादी ढांचे सहित प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को बजरंगगढ़ चौराहे स्थित अंबे माता और सीताराम जी मंदिर में दर्शन कर शहरवासियों और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top