Assam

असम की 83,000 हेक्टेयर जमीन पर चार राज्यों का अतिक्रमण

असम विधानसभा।

गुवाहाटी, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । असम के सीमा सुरक्षा और विकास मंत्री अतुल बोरा ने विधानसभा में बताया कि राज्य की लगभग 83,000 हेक्टेयर जमीन पर चार पड़ोसी राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मेघालय और मिजोरम ने अतिक्रमण कर रखा है।

मंत्री बोरा ने कांग्रेस विधायक रेकिबुद्दीन अहमद के सवाल के जवाब में कहा कि अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मेघालय और मिजोरम ने कुल 82,751.86 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा कर लिया है। इनमें सबसे ज्यादा 59,490.21 हेक्टेयर क्षेत्र पर नगालैंड का कब्जा है। अरुणाचल प्रदेश ने 16,144.01 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण किया है, जबकि मिजोरम के कब्जे में 3,675.78 हेक्टेयर भूमि है। मेघालय ने 3,441.86 हेक्टेयर पर कब्जा किया है, जो इन चारों राज्यों में सबसे कम है।

मंत्री ने बताया कि अतिक्रमण से प्रभावित जिलों में शोणितपुर, विश्वनाथ, लखीमपुर, धेमाजी, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव और जोरहाट शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top