Uttrakhand

अतिक्रमण से सरकारी भूमि को कराया मुक्त

अवैध अतिक्रमण से सरकारी भूमि को मुक्त कराया

हल्द्वानी, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कुमाऊं मंडल के आयुक्त ीपक रावत ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए शिव कालोनी हल्द्वानी में अतिक्रमण से सरकारी भूमि को मुक्त कराया। हल्द्वानी स्थित शिवकालोनी निवासियों ने आयुक्त रावत से शिकायत की गई कि शिवकालोनी वैलेजली हॉल में सिविल कोर्ट के समीप जो लम्बे समय से मलबे एवं गंदगी से भरा था। स्थल पर कुछ लोगों द्वारा उसमें अतिक्रमण किये जाने की शिकायत भी की गई।

भूमि पर पार्क हेतु प्रस्तावित है। सम्बंधित लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कुमायूं आयुक्त रावत ने नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी ऋचा सिंह को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में नगर आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि भूमि पर पूर्व में भी अतिक्रमण किया गया था, जिसे नगर निगम द्वारा तत्काल हटाया गया। पुनः किए गए अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटा दिया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि भविष्य में अतिक्रमण की कार्यवाही की जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। अतिक्रमण के सम्बन्ध में आयुक्त श्री रावत ने कहा कि जहां-जहां सरकारी भूमि है सभी सरकारी भूमि की नियमित मानिटरिंग की जाए अगर अतिक्रमण है तो उसे अतिक्रमण मुक्त किया जाए तथा सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top