—आटो, ई-रिक्शा का अलग होगा मार्ग निर्धारण, नगर आयुक्त और प्रशासनिक अफसरों ने किया निरीक्षण
वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । लहरतारा से अन्धरापुल तक लगने वाले जाम के समाधान के लिए अतिक्रमण कारियों को चिहिंत कर उन्हें हटाया जाएगा। गुरूवार शाम को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने एडीएम सिटी, एडीसीपी ट्रैफिक एवं सहायक नगर आयुक्त के साथ कैन्ट स्टेशन क्षेत्र के दोनों ओर निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि कैन्ट रेलवे स्टेशन के सामने लहरतारा से अन्धरापुल तक तथा कैन्ट रेलवे स्टेशन के पीछे कैन्टोमेन्ट वाले रास्ते पर अव्यवस्थित प्रकार से कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है। जिसे चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण चिन्हित करते हुये सभी अतिक्रमणकारियों को स्थायी रूप से हटाया जायेगा, जिससे आवागमन प्रभावित न हो सके। साथ ही आटो, ई-रिक्शा के लिये अलग मार्ग का निर्धारण किया जायेगा। यह अतिक्रमण अभियान लहरतारा से अन्धरापुल तक चलाया जायेगा। नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि कैन्ट स्टेशन के आगे एवं पीछे वाले दोनो छोर पर अतिक्रमण हटाने के पश्चात भूमि चिन्हित करते हुये नगर निगम का स्टैंड बनाने के लिए डिजाइन स्मार्ट सिटी से तैयार कराएं।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी