
बीजापुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सलियों के कोर सरहदी इलाके बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले से सुरक्षाबलाें के जवानाें काे एक दिन पहले बुधवार काे अभियान पर रवाना किया गया था। आज सुबह से ही जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव का कहना है कि मुठभेड़ जारी है, खत्म होने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने कहा कि हिरोली से जवान निकले हैं। अभी मुठभेड़ चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
