HEADLINES

हंदवाड़ा में मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका

श्रीनगर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के क्रुम्भूरा जचलदारा राजवार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया हुआ है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 2 -3 आतंकवादी फंसे हुए है।

क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाकर्मी करीब पहुंचे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद भारी गोलीबारी हुई। ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस जवान घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है और सफल ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। नागरिकों को सख्त सलाह दी है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए घरों के अंदर रहें और मुठभेड़ स्थल के पास न जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top