बदमाशों ने तीन पुलिसकर्मियों को भी मारी गोली, पीजीआई में कराया भर्ती
सुबह करीब चार बजे जींद बाईपास पर हुई मुठभेड, किलोई में बारात फायरिंग में शामिल रहे है आरोपी
अपराध जांच शाखा की टीम के साथ भिडे़ बदमाश, आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद
रोहतक, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां जींद बाईपास पर भाउ गैंग के शार्प शूटरों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिससे गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। तीन पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है, लेकिन बुलेट प्रूफ जाकेट के चलते उनकी जान बच गई। घायल बदमाशों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि घायल हुए दोनों बदमाश किलोई गांव में बारात के दौरान फाईनेंशर की हत्या के मामले शामिल थे और पुलिस को उनकी तलाश थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किये है। एक बदमाश की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है और उसे करीब चार गोलियां लगी है। जबकि दूसरे बदमाश को पेट व पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव किलोई में बारात के दौरान हुई वारदात में शामिल बदमाश जींद बाईपास पर मोटरसाईकिल पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस अपराध जांच शाखा ने घेराबंदी कर दी और इसी दौरान पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल सवार दो युवकों को रुकने का ईशारा किया तो युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम ने संभलते हुए जवाबी फायरिंग की और दोनों बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर गए, फायरिंग में तीन पुलिसकर्मियों को भी गोलियां लगी, बुलेट प्रूफ जाकेट के चलते पुलिसकर्मियों की जान बच गई। घायल बदमाशों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की पहचान फतेहाबाद के गांव टिब्बी निवासी जसबीर व खरखौदा निवासी साहिल के रुप में हुई है। जसबीर की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे चार गोलियां लगी है। दोनों बदमाश भाउ गैंग के शार्प शूटर बताएं जा रहे है। डीएसपी और एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और पीजीआई पहंुचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने इस संबंध में दोनों बदमाशांे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल